खंडवा~भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है निर्माणाधीन आंगनवाडी भवन ~~
ग्राम पंचायत दोहद के अंतर्गत बन रहा दोगालिया ग्राम में~~
रवि सलुजा खंडवा~~
ग्राम पंचायत दोहद की बात की जाए तो यहां का निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन भ्रष्टाचार की कहानी कह रहा है। इस भवन की नींव वर्ष 2018-19 में रखी गई थी। आज तक भवन नहीं बन सका है। भवन निर्माण के लिए शासन से कितने रुपये स्वीकृत हुए थे इसकी जानकारी पंचायत सचिव गोंविद सिंह से लेना चाही तो उन्होंने राशी ना बताते हुए कहा देख कर बताता हूं । ग्रामीणों के अनुसार बताया गया की आंगनबाड़ी भवन निर्माण के घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है निर्माण दिन आंगनवाड़ी भवन में कच्ची ईंट व डस्ट का उपयोग किया जा रहा है निर्माणाधीन कार्य में सीमेंट की मात्रा भी बहुत कम दिखाई दे रही है कई ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे घटिया निर्माण कराकर राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है सरपंच सचिव कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है ग्रामीणों ने यहां तक कहा कि हमने कई बार शिकायतें भी दर्ज कराई है पर उस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई अपनी मनमर्जी से सरपंच और सचिव निर्माण कार्यों को अंजाम देते हैं
इनका कहना - सही निर्माण चल रहा है कोई घटिया निर्माण नहीं सचिव गोंविद सिंह
ग्राम पंचायत दोहद
Post A Comment: