मनावर ~ अवराल गांव मे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन~~
निलेश जैन मनावर ~~
मनावर~ अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आज 30 जनवरी बुधवार को अवराल गांव मे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सीमेंट फैक्ट्री के टेक्निकल प्रमुख रवि कुमार के मार्गदर्शन में शिविर का उद्घाटन गांव के मुखिया दयाराम पटेल एवं पूर्व सरपंच रमेश मंडलोई द्वारा किया गया । शिविर में 352 मरीजो का निशुल्क परिक्षण किया गया । साथ ही मरीजों को नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। शिविर में रक्त चाप के अलावा ईसीजी और ब्लड शुगर जाँच भी की गई ।शिविर में मुख्य तौर पर महिलाओ एवं शिशुओं से सम्बंधित बिमारी,उच्च रक्तचाप,मधुमेह, तथा दन्त रोगों से संबंधित बिमारी का इलाज किया गया।शिविर में फैक्ट्री के मुख्य चिकित्सक डॉ शैलेन्द्र यादव,डॉ गौरव गुप्ता,शिशु रोग चिकित्सक डॉ राजेश तथा दांत रोग विशेषज्ञ डॉ पूर्वा गुप्ता का सहयोग रहा। शिविर की जानकारी सीएसआर के रूपेन पटनाईक द्वारा दी गई।

Post A Comment: