झाबुआ~दिलीप क्लब झाबुआ में स्केटिंग रिंग एवं ट्रायबल म्यूजियम का निर्माण का आज भूमि पूजन~~
झाबुआ। झाबुआ का ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व वाली इमारत ‘‘दिलीप क्लब‘‘ को म्यूजियम के रूप में विकसित किए जाने की योजना सीएसआर गतिविधि के अंतर्गत स्वीकृत की गई है। इस म्यूजियम के साथ-साथ स्केटिंग रैंज भी निर्मित किया जा रहा है। इसके साथ खेल गतिविधियों को बढावा देने के उद्देश्य से जिले में आर्चरी के इंडियन राउण्ड इक्यूपमेंट भी खरीदे जाने की स्वीकृति दी गई है। इस पूरी योजना को रूपए 27 लाख की सैधांतिक स्वीकृति जारी की जाकर एजेंसी का निर्धारण किया जा चुका है।
आज प्रातः दिलीप क्लब झाबुआ में स्केटिंग रिंग एवं ट्रायबल म्यूजियम का निर्माण का आज भूमि पूजन मुख्य अतिथि माननीय सांसद झाबुआ, रतलाम संसदीय क्षेत्र गुमानसिंह जी डामोर, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन के द्वारा किया गया।
इस आयोजन में सांसद एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा अपना उद्बोधन दिया एवं स्थल पर गेती चलाकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
इस दौरान निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री विजय सिंह पंवार, एसडीओ पीडब्लयूडी डी.के. शुक्ला, उपयंत्री अरूण मण्डलोई, गणमान्य नागरिक एवं प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Post A Comment: