राजोद~संकुल केंद्र बालक शिक्षको द्वारा परिवार को आर्थिक सहयोग के रूप में 51,000 ( इक्कावन हजार) रु. की राशि एकत्रित कर परिवार को प्रदान की ~~
पवन वीर राजोद 9993688124~~
राजोद~संकुल केंद्र शा.बा. उ . मा . वि. राजोद की संस्था प्रा.वि.वाक्यापाड़ा मे पदस्थ शिक्षक श्री भैरुलाल डामर का विगत दिनो अकस्मात निधन हो जाने से संकुल केंद्र बालक राजोद शिक्षको द्वारा परिवार को आर्थिक सहयोग के रूप में 51,000 ( इक्कावन हजार) रु. की राशि एकत्रित कर परिवार को प्रदान की ।
राशि प्रदान करने के लिए संकुल के शिक्षकों ने श्री डामर के घर जाकर उनकी धर्मपत्नी व पुत्र को राशि प्रदान कर शोक संवेदना व्यक्त की।
इस अवसर पर संकुल के निम्न शिक्षक उपस्थित थे, जिनमें श्री राजेंद्र कुमार मेहता, कैलाश नायमा,राधेश्याम सोलंकी (जन शिक्षक), ऊंकार लाल चारण (जन शिक्षक), गोपाल मेहता , पंजीलाल धनोलिया,रमेश प्रजापत,जगदीश नागर,गोपाल मदारिया,नारायण कावलिया,किशन नायमा,नारायण मेहता, संजय द्विवेदी,गोपाल अटोलिया,प्रकाश मेहता आदि शिक्षकों ने दुख की घड़ी में शोक संवेदना कर प्रकट करते हुए परिवार को ढाढस बंधाया।
Post A Comment: