खंडवा ~ जनता की पंसद का हो लोकसभा उम्मीदवार में निर्दलीय जीत कर बना विधायक --शेरा भैया ~~

बाहरी लोकसभा प्रत्याशी जनता की ना पंसद हर विधानसभा में  क्षेत्रीय उम्मीदवार की चर्चा ~~

कांग्रेस पार्टी टिकट दे तो में खंडवा लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार ~~

तीस सालो से मेरा परिवार इंतजार कर रहा है जिस पर कांग्रेस पार्टी को विचार करना चाहिए~~

रवि सलुजा खंडवा ~~

मांधाता विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुंदी पहली बार विधायक बनने के बाद पहुंचे निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया बुरहानपुर ने कहाँ कि कांग्रेस पार्टी से लोकसभा सांसद का चुनाव लड़ने को तैयार हूं ,पार्टी ने मुझे या मेरे परिवार के नाम पर विचार करना चाहिए ! वही लोकसभा की मेरी प्रमुख रूप से दावेदारी है कांग्रेस से सांसद का चुनाव लड़ने को तैयार हूं भोपाल से आने के दौरान मांधाता विधानसभा के मुदी में कार्यकर्ताओं से भेंट करते हुए उन्होंने यह बात मजबूती से रखी , बुरहानपुर विधायक शेरा भैया का कहना है ,कि स्थानीय उम्मीदवार जनता की पहली पंसद है खंडवा लोकसभा के मतदाता को खंडवा संसदीय सीट से कांग्रेस का स्थानीय  उम्मीदवार चाहिए पुर्व के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की बुरी तरीके से हार हुई है जिससे मतदाताओं का कहना है हमें भारी लोकसभा का उम्मीदवार नहीं चाहिए हमें हमारी लोकसभा से ही स्थानीय उम्मीदवार चाहिए जो कांग्रेस पार्टी को गहन विचार करके टिकट बांटना चाहिए यदि क्षेत्रीय क्षेत्रीय उम्मीदवार को टिकट दी गई तो कांग्रेसी लोकसभा का चुनाव जरूर जीतेगी .  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मूंदी में उनसे सौजन्य भेंट की वह उनका फुल मालाओ से  स्वागत किया गौरतलब है ,कि बुरहानपुर से कांग्रेस से बागी होकर मंत्री को पराजित कर निर्दलीय विधायक बन  विधानसभा का चुनाव भारी मतों से जीत कर शेरा भैया विधायक बने हैं ! वह यह भी माना जा रहा है कि शीघ्र से शीघ्र  मध्यप्रदेश की विधानसभा के मंत्रिमंडल में स्थान मिलना तय है ! इस  दौरान बड़ी संख्या में बीड़ व मुदी के कार्यकर्ता मौजूद थे!

Share To:

Post A Comment: