।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 24 अप्रैल 2020 शुक्रवार संवत् 2077 मास वैशाख शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि प्रातः 10:02 बजे तक रहेगी उपरांत द्वितीया तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातः काल 05:54 बजे एवं सूर्यास्त सायं 06:55 बजे होगा । भरणी नक्षत्र सायं 06:39 बजे तक रहेंगा पश्चात कृतिका नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा मध्य रात्रि पश्चात 01:15 बजे तक मेष राशि में भ्रमण करते हुए वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे । आज का राहू काल प्रातः काल 10:39 से 12:09 बजे तक रहेंगा । दिशाशूल पश्चिम दिशा में रहेंगा यदि आवश्यक हो तो जौ का सेवन कर यात्रा आरंभ करें । जय हो
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्री मंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245, एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशि फल*
कोरोनो जैसी महामारी को भगाना है देश कों बचाना है प्रधान मंत्री जी ने हाथ जोड़कर अपील की थी और आज मे भी कहता हूं आप अपने और परिवार के जीवन के लिये घर से बहार ना निकले । जय हो
मेष :~ नए कार्य का प्रारंभ करने के लिए उत्साह रहेगा, लेकिन अति उत्साह से हानि न हो ध्यान रखें । शारीरिक तथा मानसिक स्वस्थ का ध्यान रखें । आज धन प्राप्ति का योग है ।
वृषभ :~ शारीरिक तथा मानसिक रुप से आज आप व्यग्र रहेंगे। जिससे मानसिक रुप से अस्वस्थ रहेंगे । परिवारजनो के साथ भी मनमुटाव से , घर का वातावरण बिगड सकता है।
मिथुन :~ व्यापारी वर्ग के लिए आज व्यापार में तथा आय में वृद्धि होगी। मित्रो से लाभ होगा। नौकरी में उच्चाधिकारियो की कृपा दृष्टि से पदोन्नति भी संभव है।
कर्क :~ आज का दिन शुभ है। नौकरी वालों के लिए पदोन्नति का योग है। परिवार में मैत्रीपूर्ण वातावरण बना रहेगा। नई साज-सजावट से घर की शोभा में वृद्धि करेंगे। माता से भी लाभ मिलेगा। शारीरिकरुप से स्वस्थ और मानसिक रुप से प्रसन्न रहेंगे। धन और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
सिंह :~ आज का दिन आलस्य में बीतेगा। उग्र स्वभाव में मानसिक व्यग्र रहेंगे । पेट दर्द से परेशानी होगी। सफलता हेतु परिश्रम अधिक करना पडेगा। संकटजनक विचार, व्यवहार से दूर रहें । धार्मिक यात्रा या प्रवास है। क्रोध पर संयम बरते ।
कन्या :~ खान-पान में विशेष ध्यान रखें । आवेश और क्रोध अधिक रहेगा , इसलिए स्वास्थ्य का ध्यान रखें । वाणी पर संयम बरते । अनैतिक कृत्यों से दूर रहें । सरकार-विरोधी प्रवृत्तियो से परेशानी न हो ध्यान रखें । खर्च की मात्रा बढेगी।
तुला :~ आज सांसारिक जीवन का आनंद विशेष रुप से मनाएगें। छोटा प्रवास होगा। व्यापारीगण व्यापार में वृद्धि कर सकते हैं। सामाजिक क्षेत्र में सफलता और यश कीर्ति मिलेगी । आकस्मिक धनलाभ है।
वृश्चिक :~ आज का दिन सुखमय बीतेगा । परिवारजनों के साथ आनंदपूर्वक समय बिताएँगे। शारीरिक स्वस्थता तथा मानसिक प्रफुल्लितता रहेगी। नौकरी करने वालो को साथी कर्मचारियों का सहयोग मिलेगा। मायके से आपको अच्छे समाचार मिलेंगे । धन लाभ होगा । अधुरे कार्य आज पूरे होंगे ।
धनु :~ आप क्रोध पर संयम बरते । पेट सम्बंधित बीमारियों की समस्या रहेगी। कार्य में असफलता से निराशा होगी । साहित्य या अन्य किसी सर्जानात्मक कला के प्रति रुचि रहेगी। संतानो के प्रति चिंता से मन व्यग्र रहेगा। प्रवास को टालै।
मकर :~ आज का दिन प्रतिकूलताओं से भरा रहेगा साथ स्फूर्ति का अभाव रहेगा। परिवारजनों के साथ झगडे-टंटे अथवा तो निरर्थक चर्चा के प्रसंग बनेंगे। इससे आप का मन व्यथित रहेंगा । अपकीर्ति, अपयश मिलने की संभावना है। निद्रा संपूर्ण न मिलने से आपका स्वास्थ्य बिगडेगा।
कुंभ :~ आज आप के मन से चिंता समाप्त होगी और मानसिकरुप से प्रफुल्लित रहेंगे । शारीरिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। पारिवारिक वातावरण आनंदित रहेगा। विशेष कर भाई-बहनों के साथ संबंधो में मधुरता बढेगी। छोटा प्रवास हो सकता है।
मीन :~ नकारात्मक विचारों से बचें । क्रोध और वाणी पर संयम बरते । किसी से वाद-विवाद या झगडे-टंटे को टाले । खान-पान पर संयम रखें । शारीरिक स्वास्थ्य मध्यम रहेगा। ( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।

Post A Comment: