बैतूल~ग्रामीण क्षेत्र के हाट बाजारो मे लगाए जाएंगे एटीएम मशीन~~

ग्रामीणों को मिलेगी जल्द पैसे निकालने की सुविधा~~

सचिन शुक्ला बैतूल~~



शाहपुर - राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार आदिवासी बाहुल्य स्थानों में एटीएम मशीन लगाई जाएगी ।जिसके चलते शाहपुर ब्लॉक के  ग्राम आवरिया , तारा , घिसी बागला , बीजादेहि , ढोढरामहु , फोफल्या   एवं घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के  शक्तिगढ़ , बादलपुर , हीरापुर , आमडोह , बागडोना, नूतनडंगा , डेहरी  आमढाना , चिकली आमढाना , छुरी , सलैया ,बाकुड़ ,बॉसपुर रामपुर  ,चिखलीमाल  में जनपद पंचायत विभाग द्वारा स्थल का निरीक्षण कर कार्रवाई की जा रही है जनपद पंचायत  क्षेत्र अंतर्गत ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं जिनमें हाट बाजार लगते हैं ग्रामीणों की सुविधा के लिये  ग्रामो के हाट बाजार पर एटीएम मशीन लगाई जावेगी  ।


Share To:

Post A Comment: