*भोपाल~ साक्षरता संविदा प्रेरक जल्द होंगें बहाल*~~
*वचनपत्र में प्रेरक शिक्षक की मांगों को प्रतिपादित कराए जाने पर आभार व्यक्त करने साक्षरता संविदा प्रेरक मोर्चा प्रतिनिधि मंडल मिला शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी जी से ...*~~
भोपाल :- वचनपत्र में प्रेरक शिक्षकों की मांगों को प्रतिपादित कराए जाने पर साक्षरता संविदा प्रेरक मोर्चा प्रतिनिधि मंडल आज प्रभुराम चौधरी कैविनेट मंत्री स्कूल शिक्षा विभाग से मिला अवगत कराया कि साक्षरता संविदा प्रेरक ग्राम पंचायत स्तर पर 2012 से निरंतर कार्य करते आ रहे थे इन्हें 31 मार्च 2018 को सेवा से बाहर कर दिया गया
तब से ही निरंतर संघर्ष कर रहे हैं शासन-प्रशासन को अपनी सेवा बहाली की गुहार लगा रहे हैं इसी तारतम्य में माननीय शिक्षा मंत्री जी को अवगत कराया कि हमारी सेवाएं जल्द से जल्द बहाल की जाए
माननीय मंत्री जी ने पूर्ण आश्वस्त किया है कि आपकी सेवाएं बहुत ही जल्द बहाल होगी
इस दौरान कृष्ण कुमार पटेल वरिष्ठ समाजसेवी इकराम खान ओबीसी बैकवर्ड एनजीओ संचालक प्रांत अध्यक्ष संदीप गुप्ता प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश अहिरवार निर्णायक समिति सदस्य किशोरी जी दिनकर नंदकिशोर जी अहिरवार जिला अध्यक्ष मुकेश जी प्रजापति ब्लॉक अध्यक्ष

Post A Comment: